19 वी राष्टीय मतसोगी प्रतियोगिता चंडीगढ़ पंजाब में छत्तीसगढ़ राज्य टीम ने विजय प्राप्त दूसरे स्थान पे
छत्तीसगढ़ राज्य मतसोगी संघ के खिलाड़ी ने रोशन किया छत्तीसगढ़ राज्य का नाम
मतसोगी दो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान मतसोगी दो फेडरेशन ऑफ पंजाब राज्य संघ द्वारा आयोजित 28 से 31 दिसम्बर 2024 में किया गया पूरे भारत से 18 राज्य से 700 खिलाड़ी शामिल हुए साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य से 2 निर्णायक के रूप में संतोष निर्मलकर श्री बलरामुरी गौशामी कोच मैनेजर बालिका वर्ग में प्रियंका तिवारी बालक कोच टोनी और कुणाल सिंग शामिल हुए
छत्तीसगढ़ टीम में अंबिकापुर के के खिलाड़ी ने अपना बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया जिला रायपुर आरंग नारायणपुर कवर्धा खैरागढ़ बेमेतरा धमतरी जिला से 50 खिलाड़ी शामिल हुए सरगुजा रायगढ़ कोरबा मुख्य छत्तीसगढ़ कोच के रूप में अनिल डी सहारे सर ने कमान संभाला अंबिकापुर सेल्फ डिफेंस मार्शल आर्ट्स अकादमी के बच्चों ने बहुत ही बढ़िया प्रदर्शन किया अंबिकापुर से टोटल 13 खिलाड़ी शामिल हुए थे तेरा में से 9 बच्चों ने पदक अपने नाम किया जो इस प्रकार है
पीयूष स्वर्ण पदक
सु जर स्वर्ण पदक
प्रियांशु स्वर्ण पदक
संध्या स्वर्ण पदक
माही स्वर्ण पदक
स्नेहा स दम कांस्य पदक
प्रतीक रजत पदक
सृष्टि यादव कांस्य पदक
रौनक प्रताप सिंह रजत पदक
इस अवसर गेम के फाउंडर गुरदीप सिंह सेंट्रल मिनिस्टर महेंद्र केसरी छत्तीसगढ़ मत सुगी डू सेक्रेटरी संतोष निर्मलकर कोच टोनी सर प्रियंका तिवारी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दिया यह सभी खिलाड़ी आने वाले इंटरनेशनल प्रतियोगिता में अपना परचम लहराएंगे