'रेस 3' के डायलॉग को लेकर ट्रोल हुई डेजी शाह, सलमान ने भी मजे लेते हुए पोस्ट किया वीडियो
सलमान खान की मोस्टअवेटेड मूवी 'रेस 3' का ट्रेलर 15 मई को रिलीज हुआ। ट्रेलर में डेजी शाह एक डायलॉग बोलती हैं, 'अवर बिजनेस इज अवर बिजनेस, नन ऑफ योर बिजनेस'। इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी मीम्स बने और लोगों ने डेजी शाह को ट्रोल भी किया। हालांकि फिल्म के लीड हीरो सलमान खुद इन मीम्स को देख डेजी शाह की खिंचाई करने से खुद को रोक नहीं सके।
No comments:
Post a Comment