मध्य-उत्तरी भारत में आज लू का अलर्ट, राजस्थान का बूंदी 48 डिग्री के साथ दुनिया का दूसरा सबसे गर्म शहर रहा
मंगलवार को राजस्थान के बूंदी जिले में पारा 48 डिग्री दर्ज किया गया। यह देश और प्रदेश का इस सीजन में सबसे गर्म शहर तो रहा ही, दुनिया के सबसे गर्म शहर मिस्र के बहरिया की भी बराबरी कर ली। वैश्विक वेबसाइट एंडो कंट्री वैदर के मुताबिक, बहरिया में भी बूंदी के बराबर 48 डिग्री तापमान रहा।
No comments:
Post a Comment