पति संभाल रहे बच्चों की जिम्मेदारी, उधर शूटिंग में बिजी सनी लियोनी
सनी लियोनी की बड़ी बेटी निशा को हाल ही में पापा डेनियल के साथ जुहू में वॉक पर स्पॉट किया गया। इस दौरान निशा बेबी सिटर में बैठी नजर आईं वहीं डेनियल उन्हें घुमाते दिखे। कैमरे में कैद हुईं फोटोज में निशा काफी खुश नजर आ रही हैं। खास बात ये है कि निशा की पूरी केयर करते हुए पापा डेनियल ने चेयर में न सिर्फ पानी की बोतल बल्कि धूप से बचाने के लिए उन्हें गोगल भी पहनाए हुए हैं...
No comments:
Post a Comment