
शुक्रवार यानी आज पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र होने से वर्धमान योग बन रहा है। इसके साथ ही सूर्य-चंद्रमा की स्थिति से भी शुभ नाम का योग बन रहा है। आज दो शुभ योग होने से दिन अच्छा है। इसके साथ ही आज जया तिथि यानी तृतीया भी है। इस तिथि में किए गए कामों में सफलता मिलती है। आज के वार, तिथि और नक्षत्रों का संयोग महत्वपूर्ण काम करने के लिए शुभ है। आज जरूरी कागजों पर साइन करने हो तो कर लें। किसी खास इंसान से मीटिंग करनी हो तो वो भी निपटा लें। इसके अलावा आज अग्नि, अस्त्र-शस्त्र और अन्य उग्र कामों को निपटाने के लिए भी दिन खास है। आज जमीन की खुदाई संबंधित काम, कोई शोध या खोज आदी काम करने के लिए भी दिन अच्छा है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2LQr562
via
No comments:
Post a Comment