4 महीनों में रूस से 200 कामोव हेलिकॉप्टर का सौदा पक्का होगा, 140 भारत में बनेंगे
नई दिल्ली. सरकार ने रूस के साथ अरबों डॉलर की कामोव हेलिकॉप्टर खरीदने की डील पक्की करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, डील के तहत 200 कामोव केए 226-टी युद्धक हेलिकॉप्टर्स भारत को मिलेंगे। ये रशियन हेलिकॉप्टर (आरएच) और भारत की हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) का साझा परियोजना है।
No comments:
Post a Comment