
लखनऊ. सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों में शुक्रवार को आए आंधी-तूफान में कुछ लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। सीएम ने दिए आंधी-तूफ़ान से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने कराने के निर्देश, शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। सीएम ने सभी जनपदों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आपदा से प्रभावित लोगों की हानि का आंकलन करते हुए उनको राहत एवं अन्य जरूरी मदद अविलम्ब उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बता दें कि शुक्रवार शाम आंधी ने प्रदेशभर में तबाही मचा दी थी। विभिन्न जिलों में पेड़ गिरे, सैकड़ों बिजली के खंभे उखड़े, टिनशेड और होर्डिग्स उड़ गए। कच्चे मकान और दीवारें ढह गईं। इनकी चपेट में आने से प्रदेश में 27 लोगों की मौत हो गई जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए। रेल से लेकर सड़क यातायात बाधित रहा, जिससे लोग परेशान रहे। पेड़ों के बिजली के तारों में गिरने से अधिकांश स्थानों पर विद्युत आपूर्ति ध्वस्त रही।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2JlKU6R
via
No comments:
Post a Comment