चार साल बाद खाद से लदी बोगी पहुंची बस्ती, विशाखापट्टनम से 2014 में की गई थी बुक
एक मालगाड़ी का वैगन 4 साल बाद गुरूवार को बस्ती स्टेशन पर पहुंचा। इस वैगन को विशाखापट्टनम से बस्ती तकरीबन 1326 किमी की यात्रा पूरी करने में 4 साल लग गए। अब अधिकारी इस बात से परेशान हैं कि आखिर यह इतना लेट कैसे हो गया।
No comments:
Post a Comment