अब ट्रेन की जानकारी मिलेगी व्हाट्सएप पर, रेलवे ने निजी कंपनी के साथ मिलकर शुरू की सेवा
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इसके लिए रेलवे ने निजी कंपनी मेक माई ट्रिप साथ मिलकर एक व्हाट्सएप नंबर 7349389104 जारी किया है। इस नंबर को फोन में सेव करके ट्रेन नंबर व्हाट्सएप करना होगा। थोड़ी देर में आपके पास व्हाट्सएप पर ही ट्रेन का लाइव रनिंग स्टेटस, कितनी लेट है ट्रेन, आगे कौन सा स्टेशन है और कितने समय में पहुंचेगी जैसी जानकारियां आपके पास पहुंच जायेगी।
No comments:
Post a Comment