काशी में गंगा उफान पर, घाटों का संपर्क आपस में टूटा; बदला गंगा आरती का स्थान
बढ़ते जल स्तर की वजह से दशाश्मेध घाट पर होने वाली गंगा आरती का स्थान भी बदलना पड़ा है। घाट किनारे कई दर्जन मंदिरो में पानी पहुंच गया है। राजेंद्र प्रसाद, दशाश्मेध, अहिल्याबाई, मानसरोवर, दरभंगा, पांडेय, बबुआ समेत कई दर्जन घाटों के रास्ते डूब गए हैं।
No comments:
Post a Comment