ज्योतिष शास्त्र : मांगलिक लोगों में होती है ज्यादा कामुकता, काम के प्रति होते हैं जुनूनी
आपने कई बार कुंडली में मंगल भारी होने की बात सुनी होगी । जिनकी कुंडनी में मंगल ऐसा होता है उन्हे मंगली माना जाता है। कई बार आप सोचते होंगे कि किन कारणों से कोई स्त्री या पुरुष मंगली होते हैं। ज्योतिष के अनुसार ऐसे लोगों पर मंगल ग्रह मेहरबान रहता है। और इसके प्रभाव से ये लोग थोड़ा ज्यादा कामुक होते हैं। इसके अलावा ये काम के प्रति जुनूनी होते हैं।
No comments:
Post a Comment