फेसबुक ने रूस-ईरान से जुड़े 652 फर्जी अकाउंट डिलीट किए, अमेरिका समेत 4 देशों की राजनीति प्रभावित कर रहे थे
फेसबुक ने मंगलवार देर रात रूस और ईरान से जुड़े 652 फेक अकाउंट्स और पेजों को डिलीट कर दिया। फेसबुक को शक था कि कि इन अकाउंट्स के जरिए अमेरिका, यूके, मिडिल ईस्ट और लैटिन अमेरिका में राजनीतिक दखलंदाजी की जा रही थी।
No comments:
Post a Comment