मनचले ने की छेड़खानी तो लड़की ने बीच सड़क सिखाया सबक, पुलिस की मौजूदगी में भीड़ ने भी पीटा
बिजनौर का नजीबाबाद बहुत छोटा सा क़स्बा है। ऐसे में किसी लड़की की बहादुरी ने बरबस ही सबका ध्यान बाजार में खींच लिया। वहीँ जब लड़की से छेड़खानी की बात पता चली तो भीड़ में मौजूद लोगों ने भी युवक को जम कर पीटा। यही नहीं भीड़ और लड़की से आरोपी युवक को पुलिस कांस्टेबल बचाने की कोशिश करते रहे लेकिन लोगों के हाथ नहीं रुके। जिसे जहां समझ आया उसे वहां मारा।
No comments:
Post a Comment