बीटेक की पढ़ाई छोड़ बिजनेसमैनों को ठगने लगी, गूगल में नाम डाला तो बताया जालसाज
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक युवती को गिरफ्तार किया है। वह कई बिजनेसमैन को जाल में फंसाकर लाखों की चपत लगा चुकी थी। कभी वह नामचीन चैनल की वाइस प्रेजीडेंट बनती थी तो कभी ग्राहक। वह शॉपिंग के दौरान ऐसे चेक देती थी जो बाउंस हो जाते थे।
No comments:
Post a Comment