दुबई के बुर्ज खलीफा में है सुपरस्टार का घर, फिल्म से पहले करते थे पहलवानी
मलयालम फिल्मों के पॉपुलर एक्टर मोहनलाल 58 साल के हो चुके हैं। 21 मई 1960 को केरल के एलनथूर में जन्मे मोहनलाल का पूरा नाम मोहनलाल विश्वनाथ नायर है। उन्होंने 1980 में फिल्म 'मंजिल विरिंजा पूक्कल' से डेब्यू किया था। एक्टर के साथ-साथ वो प्रोड्यूसर, सिंगर और थिएटर आर्टिस्ट भी हैं।
No comments:
Post a Comment