
टीवी सीरियल 'दीया और बाती हम' में संध्या बींदणी की किरदार निभाने वाली दीपिका सिंह का बेटा सोहम एक साल (20 मई) का हो गया है। दीपिका ने हसबैंड रोहित राज गोयल के साथ बेटे के बर्थडे पर फ्रेंड्स को एक पार्टी दी। दोनों ने बर्थडे पार्टी मीरा रोड स्थित साई पैलेस में दी थी। बता दें कि दीपिका-रोहित की शादी भी यहीं हुई थी। बर्थडे पार्टी की फोटो दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। एक फोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, 'Happy 1st birthday our little champ @sohamgoyal17 @rohitraj_goyal ❤️'.
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2KGN7GM
No comments:
Post a Comment