आज का पंचांग: बुधवार 1 अगस्त 2018, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल
बुधवार को पूर्वाभाद्रपद और उत्तराभद्रपद नक्षत्र होने से पद्म एवं लुम्बक नाम के योग बन रहे हैं। वहीं सूर्य-चंद्रमा की स्थिति से अतिगंड नाम के अशुभ योग में दिन की शुरुआत हो रही है। दिन के शुरुआती समय में रिक्ता तिथि भी रहेगी। ग्रह-नक्षत्रों से बन रहे अशुभ योगों के कारण महत्वपूर्ण और जरूरी काम करने के लिए बुधवार ठीक नहीं है।
No comments:
Post a Comment