गरूड़ पुराण : दांतों की सफाई न करने वाले और कठोर बोलने वालों का लक्ष्मी माता कर देती हैं त्याग, सहनी पड़ती है दरिद्रता
धार्मिक ग्रंथों में दरिद्रता दूर करने और लक्ष्मी माता को खुश करने के कई आसान उपाय बताएं हैं। गरूड़ पुराण में भी इस बात का वर्णन मिलता है। इसके एक श्लोक के अनुसार दांत गंदे रखने वाले और कठोर बोलने वालों से लक्ष्मी माता नाराज ही रहतीं हैं इस कारण इन्हें दरिद्रता का सामना करना पड़ता है। आइए जानते हैं किन 5 लोगों पर लक्ष्मी माता नहीं करतीं कृपा।
No comments:
Post a Comment